Sep 14, 2024, 05:31 PM IST

6 डिग्रियां जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं, दिलाती हैं सबसे ज्यादा सैलरी

Jaya Pandey

आज हम आपको उन 6 डिग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन अगर आप इसे कर लेते हैं तो आपको बेस्ट सैलरी मिलेगी.

एक्चुरियल साइंस या बीमा विज्ञान- यहां इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट जैसे सेक्टर में फाइनेंशियल रिस्क का आकलन करने के लिए मैथ्स, स्टेटिस्टिक्स और फाइनेंशियल थ्योरी का इस्तेमाल किया जाता है. यहां 7 से 15 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है.

सप्लाई चेन मैनेजमेंट- सप्लाई चेन मैनेजर कच्चे माल से लेकर उपभोक्ता डिलिवरी तक की पूरी प्रक्रिया की देखरेख करते हैं. इस जॉब में वार्षिक वेतन 5 से 12 लाख रुपये तक होता है.

डेटा साइंस- डेटा साइंटिस्ट जानकारी देने और निर्णय में मदद देने के लिए कॉम्पलेक्स डेटासेट्स को एनालाइज और इंटरप्रेट करते हैं. इसमें एनुअल सैलरी 10 से 25 लाख रुपये तक होती है.

साइबर सिक्योरिटी- साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क को साइबर खतरों से बचाते हैं. डिजिटल सुरक्षा बनाए रखने के लिए उनकी विशेषज्ञता जरूरी है. इनकी सैलरी 8 से 15 लाख रुपये सालाना होती है.

जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस)- GIS स्पेशलिस्ट विस्तृत मानचित्र बनाने और सथानिक संबंधों का विश्लेषण करने के लिए भौगोलिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं. उनकी सैलरी 5 से 10 लाख रुपये तक होती है.

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग-रोबोटिक्स इंजीनियर विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैन्युफैकचरिंग और हेल्थकेयर में इस्तेमाल में आने वाले रोबोटों के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते हैं. इनका सालाना वेतन 10 से 20 लाख रुपये तक होता है.