Aug 4, 2024, 08:50 AM IST
IAS से भी ज्यादा होती है इन 7 सरकारी अफसरों की सैलरी
Jaya Pandey
भारत में IAS अधिकारी की नौकरी को सबसे ताकतवर और ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी माना जाता है.
IAS अधिकारी की बेसिक सैलरी 56100 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक होती है. लेकिन इन अधिकारियों की सैलरी IAS से भी ज्यादा होती है.
इसरो के साइंटिस्ट की बेसिक सैलरी सैलरी 65,000 रुपये से 84000 रुपये प्रतिमाह तक होती है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ग्रेड बी अधिकारियों का मंथली वेतन 1,08,404 रुपये तक होता है.
पीएसयू के अधिकारियों की सैलरी 1,23,000 रुपये तक होती है.
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारियों का वेतन 56100 रुपये प्रतिमाह होता है.
IRPS अधिकारियों का वेतन पद और अनुभव के अनुसार अलग-अलग होता है. उन्हें 56,100 रुपये से 224400 रुपये तक सैलरी मिलती है.
आयकर विभाग के अधिकारियों की औसत सैलरी 74,000 रुपये प्रतिमाह होती है.
डिफेंस सर्विसेज के अधिकारियों की शुरुआती सैलरी 56100 रुपये प्रतिमाह होती है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है DNA Hindi इसकी पुष्टि नहीं करता.
Next:
UPSC 2023 के टॉपर जो नहीं बनना चाहते IAS
Click To More..