Aug 29, 2024, 02:06 PM IST

फर्स्ट अटेम्प्ट में प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए 8 बेस्ट टिप्स 

Jaya Pandey

अगर आप पहले प्रयास में कॉम्पिटेटिव एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं तो ये 8 टिप्स आपके बहुत ही काम आ सकते हैं.

सीधे पढ़ाई में न कूदें बल्कि एग्जाम फॉर्मेट, सिलेबस, टॉपिक्स का वेटेज और पहले के प्रश्नपत्रों को एनालाइज जरूर करें. इससे आप पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे और बिना मतलब के टॉपिक्स पर समय बर्बाद करने से बच जाएंगे.

पूरे पाठ्यक्रम का रोडमैप बनाएं. सभी सेक्शन के कोर कॉन्सेप्ट को समझें और उसमें गहराई से नॉलेज डेवलेप करें. 

किताबों को बार-बार पढ़ने की बजाय एक बार किताब पढ़ते हुए अपने नोट्स बना लें इससे दोबारा रिवीजन में आपका टाइम बचेगा. आप चाहें तो माइंड मैप बना सकते हैं.

सिर्फ पढ़ते ही न रहें बल्कि समय-समय पर पिछले साल के पेपर्स या मॉक टेस्ट भी सॉल्व करते रहें. इससे आपको अपनी कमजोरी को पहचानने, एग्जाम प्रेशर को मैनेज करने में मदद मिलेगी.

टेक्स्टबुक भले फाउंडेशन होते हैं लेकिन एडिशनल रिसोर्स जैसे टॉपर्स की रिकमेंडेशन, ऑनलाइन क्वेश्चन बैंक और सब्जेक्ट एक्सपर्ट के वीडियो लेक्चर को एक्सप्लोर करना न भूलें.

ज्यादा पढ़ने की जगह पढ़ाई की क्वॉलिटी पर फोकस करें. लंबे समय तक पढ़ते हुए बीच-बीच में ब्रेक लेना न भूलें इससे आपका मूड रिफ्रेश रहेगा और पढ़ाई में आपका मन लगेगा.

अगर आपको कोई टॉपिक समझ नहीं आ रहा तो अपने टीचर, मेंटर या क्लासमेट से मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं. एक सपोर्टिव नेटवर्क से आप अपने लक्ष्य को लेकर मोटिवेटेड रहेंगे.

इसके अलावा अच्छी नींद लें और खुद पर विश्वास बनाएं रखें. इससे आप विजयी मानसिकता के साथ परीक्षा में उतरेंगे और अपना बेस्ट दे पाएंगे.