Aug 20, 2024, 05:15 PM IST

UPSC की तैयारी में बहुत जरूरी हैं NCERT की ये 8 किताबें  

Jaya Pandey

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में NCERT की किताबें पढ़ना बेहद जरूरी है. ये बेसिक कॉन्सेप्ट को समझने में आपकी मदद करती हैं और आपकी परीक्षा की तैयारी का आधार भी मजबूत बनाती हैं.

इतिहास के लिए आपको छठी से 12वीं की NCERT की किताबें पढ़नी चाहिए. प्राचीन इतिहास के लिए 'हमारा अतीत' और मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास के लिए 'थीम्स इन इंडियन हिस्ट्री' से शुरुआत करनी चाहिए.

NCERT की भूगोल की किताबें भी आपके लिए पढ़ना जरूरी है. 'पृथ्वी हमारा आवास' से शुरुआत करें और भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत और भारत-लोग और अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ें. इससे आप फिजिकल और ह्यूमन जियोग्राफी के कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझ पाएंगे.

राजनीति विज्ञान के लिए 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी पढ़ें. इंडियन कॉन्सिटिट्यूशन एट वर्क और पॉलिटिकल साइंस पढ़ें. ये किताबें भारतीय राजनीतिक प्रणाली और संविधान की अच्छी समझ पैदा करेंगी.

इकोनॉमी के लिए 'अंडरस्टेंडिंग इकोनॉमिक डेवलेपमेंट; से शुरुआत करें और 'इंडियन इकोनॉमिक डेवलेपमेंट' और 'मेक्रोइकोनॉमिक्स' तक पढ़ें. इससे इंडियन इकोनॉमी और फंडामेंटल एकोनॉमिक प्रिंसिपल्स का कॉन्सेप्ट आप अच्छे से समझ पाएंगे.

साइंस के लिए 6-10 की एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़ें. इन किताबों में बेसिक साइंस कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझाया गया है. इससे आपके फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी का कॉन्सेप्ट स्ट्रान्ग होगा और जीएस के पेपर में आपको काफी मदद मिलेगी.

समाजशास्त्र के लिए 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़ें. 'इंट्रोड्यूसिंग सोशियोलॉजी' और 'अंडरस्टेंडिंग सोसाइटी' नाम की ये दोनों किताबें प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षाओं में प्रासंगिक साबित होंगी.

एनसीईआरटी के अलावा गहरी नॉलेज के लिए स्टैंडर्ड बुक्स को भी जरूर पढ़ें. करेंट अफेयर्स के लिए नियमित न्यूजपेपर और मैग्जीन पढ़ने की आदत डालें. लगातार रिवीजन से आप अपने लक्ष्य को जरूर साध पाएंगे.