Jul 2, 2024, 10:57 AM IST

रिटायरमेंट पर क्या पाते हैं अग्निवीर? जानिए सैलरी और सुविधाएं 

Jaya Pandey

अग्निपथ स्कीम को लेकर संसद में घमासान मचा हुआ है और सत्ता दल और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाता है.

आज हम आपको बताएंगे कि अग्निवीरों का सैलरी पैकेज कितना होता है और उन्हें रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है?

इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाती है. 

पहले साल में अग्निवीरों को 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलता है और हर साल उनका इंक्रीमेंट होता रहता है.

अग्निवीरों के सैलरी का 30% हिस्सा सेवा निधि के रूप में काटा जाता है और उतना ही पैसा सरकार भी उन्हें देती है.

इस तरह 4 साल के बाद सर्विस पूरा होने पर उन्हें 10,04,000 रुपये सेवा निधि पैकेज के रूप में दिया जाता है.

सैलरी के अलावा अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर और शहीद होने पर उनके परिवार वालो को 44 लाख रुपये अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाती है. 

सेवा के दौरान अपंग होने पर अग्निवीरों को डॉक्टर द्वारा निर्धारित विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा दिया जाता है.