Sep 3, 2024, 01:58 PM IST

Indian Army में किस रैंक पर पोस्टेड थीं खुशबू पाटनी?

Jaya Pandey

खूशबू पाटनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन हैं और अपनी फिटनेस वीडियोज़ को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि खूशबू पाटनी भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और मेजर के पद पर काम कर चुकी हैं.

खूशबू पाटनी बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उनकी स्कूलिंग बरेली के बीबीएल पब्लिक स्कूल से हुई है.

वह बचपन में डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहती थीं. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने 11वीं में बायोलॉजी और मैथ्स दोनों की पढ़ाई की.

फिर उन्होंने देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया. 

लेकिन आगे वह भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित हुईं और उन्होंने 12 साल तक इंडियन आर्मी में सर्विस की है.

अपने मेहनत के दम पर उन्होंने आर्मी में शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट, कैप्टन और मेजर के पद तक का सफर तय किया है.

फिलहाल वह फिटनेट इंफ्लूएंसर हैं और लोगों को फिट रहने के तरीके सिखाती हैं. साथ ही वह टैरो कार्ड रीडर और न्यूट्रिशनिस्ट भी हैं. 

खुशबू पाटनी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और इंस्ट्राग्राम पर उनके 693K फॉलोवर्स हैं.