Sep 18, 2024, 06:19 PM IST

Indian Army में किस रैंक पर पोस्टेड हैं नीरज चोपड़ा?

Jaya Pandey

देश के जैवलीन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि नीरज चोपड़ा जैवलीन खेलने के साथ भारतीय सेना से भी जुड़े हुए हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें कि वो फिलहाल किस पद पर पोस्टेड हैं?

नीरज चोपड़ा साल 2016 से भारतीय सेना में पोस्टेड हैं और फिलहाल वह राजपूताना रायफल्स का हिस्सा हैं.

पहले उन्हें नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के रूप में चुना गया था लेकिन टोक्यो ओलंपिक के बाद सूबेदार के पद पर प्रमोट किया गया.

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत उन्हें सेना में विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.

वैसे तो सेना में किसी खिलाड़ी को सिर्फ जवान या नॉन कमीशन्ड ऑफिसर के पद पर भर्ती किया जाता है लेकिन इस स्टार की काबिलियत देखते हुए उन्हें सीधे नायब सूबेदार बनाया गया.

राजपूताना रायफल्स की स्थापना साल 1775 में तत्कालीन ईस्ट इंडिया कंपनी ने राजपूत लड़ाकों की क्षमता को देखते हुए किया था.

राजपूताना रेजीमेंट का ध्‍येय वाक्‍य 'वीर भोग्‍या वसुंधरा' है जिसका मतलब है कि बहादुर ही धरती के सुखों को भोगता है.

राजा रामचंद्र की जय के नारे के साथ राजपूताना रायफल्स के जवान दुश्मन पर हमला बोलते हैं.