Aug 7, 2024, 01:44 PM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं जैवलिन स्टार Neeraj Chopra?

Jaya Pandey

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिंग थ्रो के क्वॉलिफिकेशन में 89.34 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

उनकी स्कूलिंग पानीपत के स्थानीय स्कूल BVN पब्लिक स्कूल से हुई है.

इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो वैदिक (DAV) कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पंजाब के जलंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं. 

नीरज चोपड़ा को स्पोर्ट्स कोटा से राजपूताना रायफल्स में नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर की सीधी नियुक्ति दी गई है.

उन्हें साल 2018 में अर्जुन अवॉर्ड, साल 2020 में विशिष्ट सेवा मेडल और 2022 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.