Jun 4, 2024, 07:04 AM IST

India में MBBS की कुल कितनी सरकारी सीटें हैं?

Jaya Pandey

भारत में एमबीबीएस करना आसान नहीं है क्योंकि यहां सीटें कम होती हैं और एडमिशन की इच्छा रखने वाले लोग ज्यादा. 

मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को नीट का एंट्रेस एग्जाम क्रैक करना जरूरी है.

भारत में अभी फिलहाल 695 मेडिकल कॉलेज हैं जहां मेडिकल कोर्स के लिए करीब 1,06,333 सीटें हैं. 

इसमें से 55,648 सीटें सरकारी कॉलेज और  50,685 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में हैं. 

साल 2023 में सरकार ने मेडिकल कोर्स के लिए 5150 सीटें बढ़ाई हैं. 

अगर नीट यूजी 2024 की बात करें तो इस साल एमबीबीएस की 91,927 सीटें और 27,698 बीडीएस सीटें हैं.

इसके अलावा 50,720 आयुष सीटें और 525 वेटेनरी और एनिमल हसबेंडरी सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा. 

अगर सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई के फायदों की बात करें तो आपको कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल होती है. इनका इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी भी बढ़िया होती है.

वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने की कुछ कमियां भी हैं जैसे कम सीटें होने की वजह से तगड़ा कॉम्पिटीशन और यहां सीमित हॉस्टल सुविधा होती है.

इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको ग्रामीण क्षेत्र में निश्चित अवधि के लिए काम करना होगा.