Aug 16, 2024, 08:41 PM IST

टीचिंग के अलावा और कहां से पैसे कमाते हैं विकास दिव्यकीर्ति?

Jaya Pandey

विकास दिव्यकीर्ति यूपीएससी की कोचिंग पढ़ाने वाले सम्मानित टीचर हैं और दृष्टि आईएएस नाम का इंस्टीट्यूट चलाते हैं.

वह सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं और उनके निजी यूट्यूब चैनल पर 2.95 मिलियन और उनके कोचिंग के चैनल पर 11 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

उन्होंने मास्टर्स के साथ एलएलबी, एमफिल और पीएचडी भी की हुई है और डीयू में पढ़ाने के अलावा यूपीएससी भी क्रैक कर चुके हैं.

विकास दिव्यकीर्ति की इनकम का मुख्य सोर्स उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट है, हालांकि उनके दोनों यूट्यूब चैनलों से भी अच्छी-खासी कमाई होती है.

इसके अलावा उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट कई पत्रिकाएं जैसे करेंट अफेयर्स टुडे जैसी मंथली मैग्जीन्स भी पब्लिश करता है जिससे भी उन्हें कमाई होती है.

विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग दृष्टि आईएएस की प्रति स्टूडेंट फीस करीब 1 लाख से 1 लाख 78 हजार रुपये तक है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास दिव्यकीर्ति की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये से अधिक है और वह सालाना 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं.