Sep 5, 2024, 11:45 AM IST

IAS अनुदीप दुरीशेट्टी को UPSC में मिले थे कितने मार्क्स?

Jaya Pandey

साल 2017 में अनुदीप दुरीशेट्टी ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. उनकी सफलता उनके अटूट समर्पण और मेहनत की कहानी बयां करती है.

अनुदीप दुरीशेट्टी बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट हैं और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं. अपने पांचवें प्रयास में वह यूपीएससी में पहली रैंक लाने में कामयाब हुए.

साल 2012 में उन्होंने पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा दी लेकिन फेल हो गए. अपने दूसरे प्रयास में 2013 में उन्हें भारतीय राजस्व सेवा की नौकरी मिली.

लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था तो वह अपनी इस सफलता पर रुके नहीं और लगातार तैयारी में जुटे रहे.  

साल 2017 में अपने पांचवें अटेंप्ट में उनका आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार हुआ और उन्होंने पहली रैंक लाकर इतिहास ही रच दिया.

उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने का भी रिकॉर्ड बनाया और सिविल सेवा परीक्षा में 2025 में से कुल 1126 अंक हासिल किए.

फिलहाल आईएएस अनुदीप दुरीशेट्टी हैदराबाद के जिला कलेक्टर हैं और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं की मदद के लिए किताबें भी लिखी हैं.