Aug 1, 2024, 09:17 AM IST

कितनी पढ़ी-लिखी हैं UPSC की नई चेयरपर्सन IAS प्रीति सूदन?

Jaya Pandey

यूपीएससी ने IAS अधिकारी प्रीति सूदन को अपना नया अध्यक्ष बनाया है. वह 1 अगस्त से अपना पदभार संभालेंगी.

वह कर्नाटक कैडर की 1983 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और यूपीएससी की अध्यक्ष के पद पर उनका कार्यकाल अप्रैल 2025 तक होगा.

यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से पहले वह 29 नवंबर 2022 को संघ लोक सेवा आयोग में सदस्य के रूप में शामिल हुई थीं.

इससे पहले वह केंद्र सरकार के अंतर्गत फूड सेक्रेटरी रह चुकी हैं और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं.

यूपीएससी की अध्यक्ष का पदभार संभालने वाली वह दूसरी महिला हैं. इससे पहले साल 1996 में आर एम बैथ्यू  यूपीएससी की अध्यक्ष बनी थीं.

सूदन ने वर्ल्ड बैंक के सलाहकार के तौर पर भी काम किया है और कर्नाटक कैडर में वह वित्त एवं योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि डिपार्टमेंट में काम कर चुकी हैं.

पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमी में एम.फिल. और सोशल पॉलिसी एंड प्लानिंग में एमएससी की डिग्री हासिल की है.

बता दें यूपीएससी का अध्यक्ष पद महेश सोनी के व्यक्तिगत कारणों से दिए इस्तीफे के बाद खाली हुआ है.