Jul 30, 2024, 01:55 PM IST

AI में करियर बनाना चाहते हैं तो करें ये कोर्स, लाखों में होगी सैलरी

Jaya Pandey

अगर आप ऐसे सेक्टर में काम करना चाहते हैं जहां नौकरी जाने का खतरा न हो तो आप AI में अपना करियर बना सकते हैं.

AI से जुड़े कोर्स की जानकारी हम आपको नीचे की स्लाइड्स में दे रहे हैं जिसे करने के बाद आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं.

अगर आप AI से जुड़ा कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ करनी होगी.

साइंस स्ट्रीम से बारहवीं के बाद आप 4 साल की बीटेक या फिर 3 साल के बीएससी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. 

आप अपना ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस या इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी जैसे डायनामिक कोर्स में पूरा कर सकते हैं और इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, डेटा साइंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएशन कर विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.

आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग पर डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स करने भी अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं. 

मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आप ऑनलाइन कोर्स या बूटकैंप्स में हिस्सा लेकर अपना एक्सपीरियंस बढ़ा सकते हैं. यहां आपको इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से फीडबैक भी मिल जाता है.

अगर पोस्टग्रेजुएट कोर्स की बात करें तो आप पीजी प्रोग्राम इन मशीन लर्निंग एंड एआई, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डीप लर्निंग, फाउंडेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग जैसे कोर्स कर सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करके आप हेल्थकेयर, मैनुफैक्चरिंग, फाइनेंस, रिटेल, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव जैसे सेक्टर्स में हाई सैलरी जॉब्स कर सकते हैं.