Sep 14, 2024, 05:43 PM IST

भारत के किस शहर से अंग्रेजों ने शुरू किया था व्यापार?

Jaya Pandey

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना साल 1600 में हुई थी. यह जॉइंट स्टॉक कंपनी थी जिसकी बिजनेस का मालिकाना हक उसके शेयरहोल्डर्स रखते थे.

साल 1608 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारी भारत पहुंचे थे. उनका जहाज सबसे पहले  गुजरात के सूरत में पहुंचा था और उस समय देश में मुगलों का राज था.

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारी व्यापार की अनुमति मांगने मुगलों की राजधानी आगरा पहुंचे लेकिन तत्कालीन मुगल शासक जहांगीर इससे इनकार कर दिया क्योंकि उस वक्त सूरत में पुर्तगाली पहले से ही व्यापार कर रहे थे.

जब देश के मुगल शासित हिस्सों में इनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने देश के गैर मुगल शासित हिस्सों में व्यापार करने का प्लान बनाया.

साल 1611 में ईस्ट इंडिया कंपनी की यह कोशिश पूरी हुई और उन्होंने आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की क्योंकि वहां के स्थानीय राजा ने उन्हें व्यापार की अनुमति दे दी थी.

अगले कुछ सालों में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई और कई और फैक्ट्रियां स्थापित की. इससे बाकी यूरोपियन ट्रेडर्स के साथ संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई.

साल 1612 में वो वापस सूरत पहुंचे और उन्होंने पुर्तगालियों से जंग छेड़ दी जिसे स्वाली का युद्ध कहा जाता है. इस युद्ध में पुर्तगाली हार गए और उनका व्यापार गोवा के आसपास तक सिमटकर रह गया.