Aug 25, 2024, 09:18 AM IST

ये हैं भारत में योग के टॉप 8 इंस्टीट्यूट्स

Jaya Pandey

आज हम आपको देश के 8 बेस्ट योगा इंस्टीट्यूट के बारे में बताएंगे जो ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं.

स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (एस- व्यासा) बेंगलुरु एक प्रसिद्ध योग विश्वविद्यालय है जो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट कोर्स करवाता है.

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (NDNIY) नई दिल्ली आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है. यहां डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं.

बिहार योग विद्यालय मुंगेर एक पारंपरिक योग आश्रम है जहां प्राचीन विद्या को मॉर्डन टेक्निक के साथ मिलाकर पाठ्यक्रम करवाया जाता है.

योग संस्थान मुंबई दुनिया का सबसे पुराना संगठित योग सेंटर है जो कई टीचर ट्रेनिंग और आवासीय कोर्स उपलब्ध करवाता है.

कैवल्यधाम योग संस्थान लोनावला योग को साइंटिफिक रिसर्च के साथ जोड़ता है. लोनावला की सुंदर पहाड़ियों में स्थित यह संस्थान शांत वातावरण के साथ बढ़िया योग कोर्स करवाता है.

कृष्णमाचार्य योग मंदिरम चेन्नई व्यक्तिगत योग चिकित्सा और ट्रेनिंग कोर्स करवाता है. इसकी स्थापना टीकेवी देसिकाचार ने की थी.

राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान पुणे में दुनियाभर से लोग योग सीखने आते हैं. यहां कठिन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम और आसन प्रैक्टिस पर ज्यादा जोर होता है.

योग विद्या गुरुकुल नासिक गहन शिक्षण प्रशिक्षण और चिकित्सा पाठ्यक्रम के लिए जाना जाता है. यह पारंपरिक वातावरण और व्यापक योग शिक्षा प्रदान करता है.