Aug 22, 2024, 04:24 PM IST

कैसे देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा था Hindu College?

Jaya Pandey

हिंदू कॉलेज देश का बेस्ट कॉलेज है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी स्थापना के समय से ही यह कॉलेज भारत की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन से गहराई से जुड़ा हुआ था?

हिंदू कॉलेज के प्रशासनिक समिति के कई सदस्य और ट्रस्टी स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन से जुड़े हुए थे.  बोर्ड मेंबर अमीर चंद सीधे तौर पर लाला हरदयाल और रास बिहारी बोस से जुड़े थे जिन्हें ब्रिटिश सरकार ने मौत के घाट उतार दिया था.

इस कॉलेज में छात्र संसद की स्थापना 1920 के दशक में की गई थी. उस समय इसके मानद सदस्य एनी बेसेंट, एमए जिन्ना, राजेंद्र प्रसाद, शौकत अली और मोहम्मद अली थे.

कॉलेज के हॉस्टल ने चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी को शरण दी थी और इसके स्टूडेंट असहयोग आंदोलन में शामिल हुए और साइमन कमीशन के खिलाफ चांदनी चौक में प्रदर्शन भी किया.

25 जनवरी 1930 को महात्मा गांधी ने हिंदू कॉलेज का दौरा किया. यहां के स्टूडेंट्स ने हरिजन सर्विस लीग का भी गठन किया.

हॉस्टल वार्डन एमके निगम पर ब्रिटिश सरकार ने 'आतंकवादी' गतिविधि को समर्थन करने के आरोप में मुकदमा चलाया था. 

कॉलेज की संसद में पंडित नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, सी.एफ.एंड्रयूज और मोतीलाल नेहरू के भाषण होते थे और वह स्वतंत्रता आंदोलन के लिए छात्रों का आह्वान करते थे. 

1940 के दशक में कॉलेज उपनिवेशवाद विरोधी आंदोलन का स्थल बना रहा. इस कॉलेज के छात्र और शिक्षक भारत छोड़ो आंदोलन में भी शामिल हुए थे.