Sep 24, 2024, 02:30 PM IST

दिन में कितने घंटे करें पढ़ाई? Physics Wallah अलख पांडेय ने बताया

Jaya Pandey

अलख पांडेय फिजिक्स वाला नाम की एक एड-टेक कंपनी के सीईओ हैं और  उनकी कंपनी आज यूनिकॉर्न बन चुकी है.

फिजिक्स वाला अलख पांडेय स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और स्टूडेंट उनकी कही बातों को अपने जीवन में भी उतारने की कोशिश करते हैं.

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में भी यह सवाल है कि कितने घंटे आपको पढ़ाई करनी चाहिए तो आपको फिजिक्स वाला की ये बातें जरूर सुननी चाहिए.

फिजिक्स वाला ने अपने एक लेक्चर के दौरान बताया कि किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को 8 से 10 घंटे की पढ़ाई जरूर करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जब तक आप घिसोगे नहीं तब तक चमक नहीं पाओगे. सफलता पाने के लिए पहले तपना होगा. 

उन्होंने आगे कहा कि जिंदगी जितनी बार आपको गिराए आपको हार नहीं माननी है बल्कि हर बार आपको हिम्मत करके उठना है और अपनी तैयारी में लग जाना है.

आपको सबसे पहले पढ़ाई का टाइम टेबल  बनाना और टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना है. सबसे पहले उस सब्जेक्ट से शुरुआत करें जो आपको कठिन लगती है.