Oct 6, 2024, 12:26 AM IST

5,000 रुपये पाने के लिए कैसे करें पीएम इंटर्नशिप में अप्लाई

Kuldeep Panwar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बजट 2024-25 में पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी, जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है.

इस योजना में अगले पांच साल के दौरान देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप देने की तैयारी की गई है.

चुने गए हर युवा को सरकार से 4,500 रुपये और कंपनी से 500 रुपये यानी कुल 5,000 रुपये का मंथली इंटर्नशिप अलाउंस मिलेगा.

हर युवा को 6,000 रुपये की वन टाइम ग्रांट के साथ ही PM Jeevan Jyoti Bima Yojana व PM Suraksha Bima Yojana का लाभ भी मिलेगा.

मोदी सरकार ने इस योजना में 1 करोड़ युवाओं को कामकाज का अनुभव दिलाने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय किया है.

इस इंटर्नशिप में वो युवा अप्लाई नहीं कर पाएगा, जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है या वह खुद IIT, IIM जैसे संस्थान में पढ़ रहा है.

इस इंटर्नशिप के लिए 1.25 लाख युवाओं के पहले बैच की ट्रेनिंग 2 दिसंबर, 2024 से शुरू होने जा रही है, जो 12 महीने तक चलेगी.

इस इंटर्नशिप के लिए 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. इसमें 21 से 24 साल के बेरोजगार युवा अप्लाई कर पाएंगे.

अप्लाई करने वाले युवा के पास कम से कम हाईस्कूल सर्टिफिकेट, ITI Diploma या BA, BSc, BCom, BCA, BBA जैसी डिग्री होनी चाहिए.

जो युवा फुल टाइम जॉब कर रहे हैं या किसी कोर्स में फुल टाइम स्टूडेंट के तौर पर दाखिला ले रखा है, वे अप्लाई नहीं कर सकते.

युवाओं को अप्लाई करने के लिए पीएम इंटर्नशिप पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर फॉर्म भरना होगा.

चयन होने पर युवाओं को 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच इसकी जानकारी मिलेगी और 8 से 15 नवंबर के बीच कंपनी का ऑफर मिलेगा.

इस प्रोग्राम के तहत 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में कैसे कामकाज होता है, इस बात का अनुभव पढ़ते समय ही दिलाने की योजना है.