Oct 7, 2024, 03:35 PM IST

Campus Placement में कैसे पाएं सिलेक्शन? ये 7 टिप्स आएंगे बहुत काम

Jaya Pandey

कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान बेहतरीन नौकरी पाने का हर स्टूडेंट का सपना होता है. आज हम आपको 7 टिप्स देंगे जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

आपका रिज्यूमे आपकी पहली छाप है इसलिए एक मजबूत रिज्यूमे बनाएं. सामान्य टेम्पलेट का इस्तेमाल करने से बचें और सुनिश्चित करें कि आपकी स्किल्स, एकेडमिक अचीवमेंट, इंटर्नशिप और अहम प्रोजेक्ट्स उसमें जरूर हाईलाइट हों.

अधिकतर कंपनियां प्रारंभिक स्क्रीनिंग स्टेप में योग्यता परीक्षण आयोजित करवाती हैं. इसके लिए AMCAT, CoCubes और दूसरे प्लेटफॉर्म पर नियमित अभ्यास करते रहें. निरंतरता महत्वपूर्ण है इसलिए मॉक टेस्ट को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें.

टेक्निकल फील्ड की कंपनियां अक्सर लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन करती हैं. इसके लिए मुख्य विषयों पर दोबारा नजर डालें और अपनी फील्ड से संबंधित कोडिंग, एल्गोरिदम या सॉफ्टवेयर टूल को और निखारें.

कंपनियां कम्युनिकेशन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल का आकलन करने के लिए ग्रुप डिस्कशन यानी जीडी करवाती हैं. इसके लिए करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें क्योंकि जीडी किसी हालिया टॉपिक पर आधारित होता है.

HR इंटरव्यू आपके व्यक्तित्व, कम्युनिकेशन स्किल और आप कंपनी में फिट हो पाएंगे या नहीं, इसका आकलन करने के लिए करवाया जाता है. आपके बैकग्राउंड, ताकत, कमजोरियों और आप कंपनी में क्यों शामिल होना चाहते हैं, ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहें.

प्लेसमेंट प्रक्रिया और खास कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कॉलेज के पूर्व छात्रों के नेटवर्क का फायदा उठाएं. पूर्व छात्र इंटरव्यू की तैयारी, कंपनी के कल्चर और रिक्रूटर की अपेक्षाओं के बारे में आपको जानकारी दे सकते हैं.

मॉक इंटरव्यू साक्षात्कार प्रक्रिया के साथ सहज होने का शानदार तरीका है. आप अपने दोस्तों या सलाहकारों के साथ इंटरव्यू का अभ्यास कर सकते हैं. मॉक इंटरव्यू को भी वास्तविक इंटरव्यू की तरह गंभीरता से लें और मिले हुए फीडबैक पर काम करें.

कैंपस प्लेसमेंट के टेस्ट से एक दिन पहले ही सभी जरूरी चीजों को एक छोटे बैग में पैक कर लें ताकि आप बिना किसी आखिरी पल की घबराहट के सिर्फ परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकें.