Sep 7, 2024, 05:24 PM IST

Indian Army के किस रेजिमेंट में पोस्टेड हैं Neeraj Chopra?

Jaya Pandey

भारतीय जैवलीन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर पोस्टेड हैं.

नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी के राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट से साल 2016 से ही जुड़े हुए हैं.

साउथ एशियन गेम्स में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर के पोस्ट पर राजपूताना राइफल्स में नियुक्त किया गया था.

वहां पहले उन्हें नायब सूबेदार का पद दिया गया था लेकिन टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के बाद उन्हें सूबेदार के पद पर प्रमोशन दिया गया.

राजपूताना राइफल्स की स्थापना साल की स्थापना साल 1775 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी जो इंडियन आर्मी का सबसे पुराना राइफल रेजिमेंट है.

राजपूताना राइफल्स में सबसे पहले केवल राजपूतों को ही शामिल किया जाता था लेकिन अब इसमें सभी जातियों के सैनिकों को शामिल किया जाता है.

राजपूताना राइफल्स के जवान राजा रामचंद्र की जय के नारे के साथ युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं.

राजपूताना राइफल्स का आदर्श वाक्य  'वीरभोग्या वसुंधरा' यानी 'वीर ही धरती का भोग करते हैं' है.