Jun 23, 2023, 01:46 PM IST

काम के साथ खूबसूरती में भी कम नहीं है ये IPS अफसर, मिली थी 136वीं रैंक

Kavita Mishra

लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन देते हैं. 

बहुत कम लोग इस परीक्षा में में सफल हो पाते हैं. ऐसे में आज आपको एक ऐसी महिला IPS के बारे बताएंगे, जिन्होंने बिना कोचिंग के इस एग्जाम में सफलता प्राप्त की. 

बिना कोचिंग भी अगर लगन हो तो युवा इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकता है.  इस बात को उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंशिका वर्मा ने साबित कर दिखाया है. 

अंशिका वर्मा ने 2021 के एग्जाम में 136वां रैंक हासिल किया था. 

उनका चयन IPS के रूप में हुआ, अंशिका वर्मा को आईपीएस की सेवा मिलने पर उन्हें होम कैडर ही दिया गया है.

काम के साथ अंशिका खूबसूरती में भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर अंशिका वर्मा के लाखों फॉलोअर्स हैं. 

अंशिका वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

 उनके फॉलोअर्स  उनकी हर एक पोस्ट काफी पसंद करते  हैं.