May 23, 2023, 05:34 PM IST

UPSC topper Ishita Kishore का ये ट्वीट हुआ वायरल, बोलीं 'मैंने कर दिखाया'

Kuldeep Panwar

इशिता किशोर ने सिविल सेवा एग्जाम 2022 में पूरे देश में पहले नंबर पर रहकर टॉप किया है.

यूपीएससी ने मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 933 कैंडीडेट पास घोषित किए गए हैं.

इशिता किशोर के अलावा गरिमा दूसरे, उमा हरिथी एन तीसरे और स्मृति मिश्रा चौथे नंबर पर हैं.

इशिता किशोर ने ट्वीट के जरिये खुशी जताई है. अब वे IFS या IPS के बजाय IAS बनना चाहती हैं.

इशिता को तीसरे प्रयास में UPSC में सफलता मिली है. पहली दोनों बार वे प्रि-एग्जाम में ही फेल हो गई थीं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इशिता ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है.

इशिता ने 2017 में डिग्री लेने के बाद निजी MNC अर्नेस्ट एंड यंग में रिस्क एडवाइजर का काम किया था.

इशिता गेल इंडिया, CRY के अलावा केंद्रीय खेल मंत्रालय में भी इंडो-चाइना यूथ डेलीगेट के तौर पर काम कर चुकी हैं.