May 23, 2023, 05:20 PM IST

WhatsApp का नया फीचर, सेंड मैसेज भी कर पाएंगे एडिट, जानें कैसे करेगा काम

Kuldeep Panwar

WhatsApp ने अपने भारतीय यूजर्स को एक बहुत शानदार फीचर का तोहफा दिया है.

अब भारतीय यूजर भी अपने सेंड हो चुके मैसेज को एडिट करते हुए मॉडिफाई कर सकेंगे.

यह फीचर पहले भारत में बीटा टेस्टिंग के लिए वेब वर्जन में ही जारी किया गया था.

अब व्हाट्सएप ने इसे ऑफिशियल रोल आउट करते हुए मोबाइल ऐप में भी यह सुविधा दे दी है.

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर पाएंगे.

एडिट होने के बाद बदला हुआ मैसेज सामने वाले को एडिटेड मैसेज टैग के साथ दिखाई देगा.

एडिटिंग के लिए यूजर के मैसेज को देर तक टैप करने पर एक पॉप-अप ऑप्शन दिखाई देगा.

पॉप-अप ऑप्शन में मैसेज एडिट करने का ऑप्शन चूज कर लिखा हुआ मैटर एडिट कर पाएंगे.

मैसेज एडिटिंग का यह नया फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों पर समान तरीके से काम करेगा.