Oct 7, 2024, 05:25 PM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं Khan Sir?

Jaya Pandey

खान सर देश के लोकप्रिय टीचर्स में से एक हैं जो पढ़ाने के साथ-साथ अपने मोटिवेशनल बातों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं.

खान सर का जन्म साल 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ है. वह एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

उनके पिता पेशे से कॉन्ट्रेक्टर और मां होममेकर हैं. उनके एक बड़े भाई भी हैं जो भारतीय सेना में अफसर हैं.

खान सर ने यूपी के देवरिया जिले के परमार मिशन स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की. 

वह 8वीं क्लास के बाद इंडियन आर्मी ज्वॉइन करना चाहते थे लेकिन सैनिक स्कूल के एडमिशन टेस्ट में फेल हो गए.

इसके बाद उन्होंने पॉलीटेक्निक टेस्ट की तैयारी की लेकिन उसमें भी उनका परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा.

उन्होंने 10वीं की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम स्कूल से की जबकि 12वीं उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से पास किया.

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएसएसी की और फिर वहीं से एमएससी भी की. इसके बाद उन्होंने भूगोल विषय से भी मास्टर्स किया.

खान सर ने 6 स्टूडेंट्स के साथ कोचिंग शुरू की थी और फिलहाल वह खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं.