Jul 2, 2024, 10:51 AM IST

किस विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं अखिलेश यादव?

Jaya Pandey

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है.

अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को यूपी के इटावा में हुआ है. उनके पिता का नाम मुलायम सिंह यादव और मां का नाम मालती देवी है.

अखिलेश यादव की पढ़ाई इटावा के सेंट मैरी स्कूल से शुरू हुई. बाद में उन्हें राजस्थान के धौलपुर मिलिट्री स्कूल में दाखिला दिलाया गया.

स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने कर्नाटक की मैसूर यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से इन्वॉयरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स  किया हुआ है. 

अखिलेश यादव की फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में गहरी रुचि है और अपने खाली वक्त में वह किताबें पढ़ना, संगीत सुनना और फिल्में देखना पसंद करते हैं.

अखिलेश यादव के राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 2000 में हुई जब वह कन्नौज से उपचुनाव जीतकर लोकसभा सांसद चुने गए. 

15 मार्च 2012 को 38 साल की उम्र में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने.