Jun 22, 2024, 08:43 AM IST

कितना पढ़े-लिखे हैं राहुल गांधी?

Jaya Pandey

राहुल गांधी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि यह जाने-माने पॉलिटिशियन आखिर कितना पढ़े-लिखे हैं?

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नेहरू-गांधी परिवार में हुआ. उनके पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी और परनाना जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

राहुल गांधी की स्कूली शिक्षा पहले दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल और फिर देहरादून के द दून स्कूल से शुरू हुई.

सिक्योरिटी के कारण उन्हें अपने आगे की स्कूलिंग अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ घर पर ही रहकर पूरी करनी पड़ी.

इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिला लिया. माना जाता है कि उनका एडमिशन स्पोर्ट्स कोटे के तहत मिला था, वे नेशनल लेवल पर शूटिंग के खिलाड़ी थे. 

लेकिन यहां भी पहले साल में उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी और आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया. इसके बाद उन्हें फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज में ट्रांसफर लेना पड़ा.

रोलिंस कॉलेज में राहुल गांधी ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद उन्होंने UK के ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज में डेवलपमेंट स्टडीज से एमफिल किया.

राहुल गांधी ने लंदन में मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मॉनिटर ग्रुप में काम किया, जिसके को-फाउंडर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर माइकल पोर्टर हैं.

भारत लौटकर उन्होंने मुंबई के टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंग फर्म बैकऑप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में भी काम किया.

साल 2004 में राहुल गांधी ने भारत की राजनीति में एंट्री की और अमेठी सीट से चुनाव लड़ा और 2004, 2009 और 2014 में जीत हासिल की.

वह 2019 में वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीते और इस साल 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतकर वायनाड की सीट खाली कर दी जिसपर अब उनकी बहन प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी.