Ph.D थीं शारदा सिन्हा, जानें उनके पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां
Jaya Pandey
शारदा सिन्हा बिहार की एक प्रसिद्ध लोकगायिका थीं और अपने भोजपुरी, मैथिली और मगही गीतों के लिए जानी जाती हैं. उनके छठ पूजा के गीत त्योहारों का बड़ा हिस्सा हैं.
शारदा सिन्हा से संगीत से मास्टर्स के बाद पीएचडी की डिग्री भी हासिल की थी. उन्हें शास्त्रीय संगीत का गहन ज्ञान था.
उन्होंने मगध महिला कॉलेज, प्रयाग संगीत समिति और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास बीएड की डिग्री भी थी.
शारदा सिन्हा के गीत बिहार के लोकसंगीत की परंपरा को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. उनके छठ गीत त्योहारों में खूब बजाए जाते हैं.
संगीत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उनके गानों की पहुंच अंतर्राष्ट्रीय श्रोताओं तक भी है.
शारदा सिन्हा ने समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में संगीत की प्रोफेसर के पद पर भी काम किया और स्टूडेंट्स से साथ अपने संगीत के ज्ञान को साझा किया.
5 नवंबर को उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस लीं. वह लंबे समय से बीमार थीं.