Oct 10, 2024, 02:54 PM IST

कितना पढ़े-लिखे थे रतन टाटा?

Jaya Pandey

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था और उन्होंने 9 अक्तूबर 2024 को मुंबई में आखिरी सांस ली. आज हम आपको बताएंगे कि वो कितने पढ़े लिखे थे.

रतन टाटा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कैंपियन स्कूल से पूरी की है. यहां उन्होंने आठवीं तक पढ़ाई की.

इसके बाद उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन स्कूल और शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से आगे की स्कूलिंग की.

आगे की पढ़ाई के लिए व अमेरिका चले गए और कार्नेल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया.

उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया है जिससे उन्हें बिजनेस की बारीकियों को सीखने का मौका मिला.

साल 1970 में रतन टाटा को टाटा ग्रुप का मैनेजर नियुक्त किया गया. इसके बाद  साल 1991 से 2012 तक अपने अध्यक्ष पद के दौरान उन्होंने टाटा ग्रुप को दुनियाभर में ख्याति दिलाई.

रतन टाटा को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2000 में पद्म भूषण, साल 2008 में पद्म विभूषण और साल 2006 में महाराष्ट्र भूषण से सम्मानित किया गया.