Jul 27, 2024, 11:53 AM IST

ट्रेनिंग के लिए IAS अधिकारियों को कितनी देनी पड़ती है फीस?

Jaya Pandey

यूपीएससी की सिविल सेवा में सफल हुए कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन यानी LBSNAA में होती है.

उत्तराखंड के मसूरी में स्थित इस इंस्टीट्यूट में ऑफिसर्स को फिजिकल और मेंटल ट्रेनिंग दी जाती है. 

यहां उन्हें सबसे पहले एडमिनिस्ट्रेशन के बुनियादी सिद्धातों की जानकारी दी जाती है और फिर उन्हें किसी जिले में ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाता है.

हालांकि यहां अफसरों को ट्रेनिंग मुफ्त में नहीं मिलती बल्कि उन्हें इसके लिए रकम चुकानी पड़ती है.

यहां रहने के लिए उन्हें सिंगल रूम के लिए 350 रुपये देने पड़ते हैं और अगर 2 लोगों का शेयरिंग रूम है तो प्रति व्यक्ति 175 रुपये देने होते हैं.

इसके अलावा ट्रेनी अफसरों को करीब 10,000 रुपये मेस की फीस भी चुकानी होती है. 

LBSNAA में ट्रेनी अफसरों को हॉस्टल, खाना, स्पोर्ट्स, जिम, लाइब्रेरी और इंटरनेट जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं. 

यहां उन्हें मेडिकल की सुविधा भी मिलती है. ट्रेनी आईएएस और आईपीएस को  56,000 रुपये सैलरी दी जाती है.

ट्रेनी अफसरों के सारे खर्चे उनकी सैलरी से काट लिए जाते हैं और उन्हें ट्रेनिंग के दौरान करीब 40 हजार रुपये इन हैंड सैलरी मिलती है.