आज हम आपको देश के उन कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं जिनसे सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस अफसर निकलते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने बढ़िया पाठ्यक्रम और एक्सपर्ट फैकल्टी के दम पर देश को सबसे ज्यादा आईएएस या आईपीएस अफसर देता है.
सिविल सेवा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स जेएनयू में पढ़ाई का रुख करते हैं क्योंकि यहां सोशल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का पाठ्यक्रम यूपीएससी के सिलेबस की तरह ही होता है.
सेंट स्टीफंस कॉलेज अपने बेस्ट एजुकेशन से अपने स्टूडेंटस को उस काबिल बनाता है कि वे सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर सकें.
अपनी एनालिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल की वजह से आईआईटी के स्टूडेंट्स भी अच्छी संख्या में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करते हैं.
अपने प्रशिक्षण और नेतृत्व विकास के दम पर आईआईएम भी अच्छी संख्या में आईएएस अफसर बनाता है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भी अपने स्टूडेंट्स को सिविल सेवा के लिए स्पेशलाइज्ड कोर्स और कोचिंग की सुविधा ऑफर करता है.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से भी सिविल सेवक निकलते हैं. यहां भी स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेज फोकस्ड कोर्स और कोचिंग मुहैया कराई जाती है.
दिल्ली के जामिया मिलिया में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस पर जोर दिया जाता है जो स्टूडेंट्स को सिविल सेवा क्रैक करने में मदद करता है.