अबतक किन बड़े पदों पर रह चुके हैं NTA के नए चीफ IAS Pradeep Singh Kharola?
Jaya Pandey
नीट यूजी को लेकर चल रहे बवाल के बीच सरकार ने रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया डायरेक्टर जनरल बनाया है.
IAS प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
साल 2017 में उन्हें एअर इंडिया प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर भी काम किया है.
साल 2019 में आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया था.
प्रदीप सिंह खरोला नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन के जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी काम कर चुके हैं.
साल 2022 में उन्हें इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन का चेयरमैन बनाया गया था और तब से अब तक वह इसी पद पर काम कर रहे थे
अब उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किए जाने तक एनटीए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
IAS खरोला को 2012 में ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है और इसके अलावा उन्हें 2013 में प्रधानमंत्री का उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरस्कार भी मिला है.