Jul 21, 2024, 10:35 AM IST
कितने पढ़े-लिखे हैं UPSC चेयरमैन Manoj Soni? कार्यकाल पूरा होने से पहले दिया इस्तीफा
Jaya Pandey
यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल पूरा होने के 5 साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 2029 में खत्म होने वाला था.
डॉ. मनोज सोनी का जन्म 17 फरवरी 1965 को मुंबई में हुआ था. वह काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
जब वह 5वीं क्लास में थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और अपने परिवार का खर्च उठाने के लिए उन्हें अगरबत्तियां बेचनी पड़ीं.
उन्होंने 12वीं की पढ़ाई आर्ट्स स्ट्रीम से राज रत्न पीजी पटेल कॉलेज से की है.
डॉ. मनोज सोनी ने साल 1988 में एमएस यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया और 1990 में उसी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.
पीजी के बाद उन्होंने वल्लभ विद्यानगर में एसपी यूनिवर्सिटी से पोस्ट कोल्ड वॉर इंटरनेशनल सिस्टमेटिक ट्रांजिशन और भारत-अमेरिकी संबंधों पर पीएचडी की.
वह डॉ.बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी और बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके हैं.
वह साल 2017 में संघ लोकसेवा आयोग से जुड़े और मई 2023 में उन्हें यूपीएससी का चेयरमैन बनाया गया.
Next:
अबतक किन बड़े पदों पर रह चुके हैं NTA के नए चीफ IAS Pradeep Singh Kharola?
Click To More..