अगर आप भारतीय सेना और बीएसएफ को एक समझते हैं तो आप गलत हैं. आज हम आपको दोनों के बीच का अंतर बताएंगे.
भारतीय सेना पड़ोसी देशों के आक्रमण और आतंकवाद से देश की सीमाओं की रक्षा करती है.
वहीं बीएसएफ पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करके भारत की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करती है.
बीएसएफ फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है. पाकिस्तानी सीमा पर बीएसएफ की अगुवाई में ही सेना काम करती है.
भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है जबकि बीएसएफ गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है.
इंडियन आर्मी की स्थापना 1 अप्रैल 1895 को ब्रिटिश इंडिया आर्मी के रूप में हुई थी और स्वतंत्र भारत की सेना के वर्तमान स्वरूप में 26 जनवरी 1950 को शुरू की गई थी.
वहीं बीएसएफ की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद हुई थी, जब भारत को सशस्त्र हमलों से निपटने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस कमी महसूस हुई थी.
भारतीय सेना का नेतृत्व सेना के जनरल के समकक्ष रैंक के 4 स्टार अधिकारी करते हैं जबकि बीएसएफ का हेड एक आईपीएस अधिकारी होता है.
वर्तमान में भारतीय थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी हैं जबकि बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी हैं.