Jul 3, 2024, 04:45 PM IST

Indian Army में जाने के लिए कितनी होनी चाहिए हाइट?

Jaya Pandey

भारतीय युवाओं में इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करने का जज्बा सिर चढ़कर बोलता है. और हो भी क्यों न इंडियन आर्मी दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर आर्मी जो है. 

हालांकि इंडियन आर्मी में शामिल होना इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है.

इंडियन आर्मी में नौकरी पाने के लिए आपकी हाइट भी मायने रखती है. अगर देश के सामान्य सैनिकों की बात करें तो देश के अलग-अलग इलाकों के हिसाब से इनकी हाइट की योग्यता निर्धारित की गई है.

पूर्वी मैदानी क्षेत्र जैसे यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा के कैंडिडेट्स की सेना में भर्ती होने के लिए 169 से.मी हाइट होनी चाहिए.

इंडियन आर्मी में सिलेक्ट होने के लिए पश्चिमी मैदानी क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कैंडिडेट्स की हाइट 170 से.मी होनी चाहिए.

केंद्रीय क्षेत्र जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन दीव, दादर नागर हवेली के कैंडिडेट्स की हाइट आर्मी में शामिल होने के लिए 168 सेमी होनी चाहिए. 

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए दक्षिणी क्षेत्र जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पुडुचेरी के कैंडिडेट्स की हाइट 166 सेमी होनी चाहिए.

पूर्वी हिमालयी क्षेत्र जैसे सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम के कैंडिडेट्स की हाइट भारतीय सेना में शामिल होने के लिए 160 से.मी होनी चाहिए.

अगर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल पंजाब के पहाड़ी क्षेत्र के कैंडिडेट्स भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी हाइट 163 सेमी होनी चाहिए.