Jun 8, 2023, 08:38 PM IST

एग्जाम रिजल्ट के पर्सेंटेज और पर्सेंटाइल के बीच में क्या है अंतर, क्या आपको पता है

Kuldeep Panwar

देश में बहुत सारे एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट अब पर्सेंटेज के बजाय पर्सेंटाइल आधारित होने लगे हैं.

देखने में आया है कि बहुत सारे स्टूडेंट्स पर्सेंटेज और पर्सेंटाइल के बीच अंतर को लेकर भ्रम में रहते हैं.

यह समझना जरूरी है कि ये दोनों कैसे अलग हैं और इनके आधार पर अपने रिजल्ट को कैसे समझें.

किसी स्टूडेंट को एग्जाम में 100 में से 80 अंक मिले हैं तो इसका मतलब है कि उसे 80% अंक मिले हैं.

इसके उलट यदि रिजल्ट ये कहे कि स्टूडेंट का पर्सेंटाइल 80 है तो इसका मतलब पूरी तरह अलग होता है.

80 पर्सेंटाइल का अर्थ है कि उस स्टूडेंट के अंक उसके साथ एग्जाम देने वाले 80% छात्रों से ज्यादा हैं.

JEE Mains से ही समझें तो यदि स्टूडेंट का रिजल्ट 98 पर्सेंटाइल है तो एग्जाम में वह 98% छात्रों से आगे है.

ऐसे में उस स्टूडेंट को कॉलेज चुनते समय मेरिट में एग्जाम देने वाले 98% छात्रों से ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी.