Jun 2, 2023, 08:07 PM IST

सचिन से ऋषभ तक इस डॉक्टर के सब दीवाने, अब धोनी का किया है इलाज, जानिए फीस

Kuldeep Panwar

IPL 2023 में CSK को 5वीं बार चैंपियन बनाने का कारनामा Mahendra Singh Dhoni ने किया है.

MS Dhoni के घुटने में IPL 2023 के पहले मैच में ही गुजरात टाइंटस के खिलाफ 19वें ओवर में चोट लग गई थी.

अब उनके घुटने की सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने की है.

स्पोर्ट्स आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. पारदीवाला ने ही Rishabh Pant की भी एक्सीडेंट के बाद सर्जरी की है.

डॉ. पारदीवाला BCCI के मेडिकल पैनल के भी मेंबर हैं और सभी खेलों के खिलाड़ियों के बीच में बेहद फेमस हैं.

2009 में इसाकोस जॉन जॉयस अवॉर्ड पा चुके Dr. Dinshaw Pardiwala के पास 22 साल का अनुभव है.

वे सचिन तेंदुलकर, पीवी सिंधु, पी. कश्यप, नीरज चोपड़ा, योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार का भी इलाज कर चुके हैं.

डॉ. पारदीवाला ने ही पिछले साल रवींद्र जडेजा और 2016 रियो ओलंपिक के बाद साइना नेहवाल की भी सर्जरी की थी.

कोकिलाबेन अस्पताल के सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन हेड डॉ. पारदीवाला की कंसल्टेशन फीस 2,500 रुपये है.

एसीएल रिपेयर सर्जरी के लिए वे 4 लाख रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन उनकी फीस अलग-अलग सर्जरी में अलग है.