Aug 4, 2024, 11:14 AM IST

UGC NET और CSIR NET के बीच क्या अंतर है? जानें

Jaya Pandey

UGC NET और CSIR NET दोनों ही पॉपुलर नेशनल एलिजिबिलटी टेल्ट है जिसे एनटीए कंडक्ट करवाता है और इसे पास करके आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य होते हैं.

दोनों में कई समानता होने के बावजूद काफी अंतर भी हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर UGC NET और CSIR NET में अंतर क्या होता है.

UGC NET का एग्जाम अधिकतर आर्ट्स और कॉमर्स बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स के लिए होता है जबकि  CSIR NET साइंस और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स के लिए होता है.

UGC NET के तहत JRF के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 साल होती है जबकि  CSIR NET के तहत JRF के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 28 साल होती है.

यूजीसी नेट एग्जाम में 83 सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाते हैं जबकि सीएसआईआर नेट में 5 सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं. 

यूजीसी नेट के लिए साइंस के अलावा भी दूसरे आर्ट्स या कॉमर्स सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है जबकि CSIR NET के लिए सिर्फ साइंस से जुड़े सब्जेक्ट से ही पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

जो कैंडिडेट्स यूजीसी नेट क्वॉलिफाई करते हैं वे यूजीसी द्वारा समन्वित संस्थानों में काम कर सकते हैं जबकि CSIR NET पास करने वाले कैंडिडेट्स CSIR द्वारा नियंत्रित संस्थानों में जॉब के योग्य होते हैं.