Sep 5, 2024, 11:46 AM IST

अमिताभ से ऐश्वर्या तक, कितना पढ़ा-लिखा है बच्चन परिवार?

Jaya Pandey

बच्चन परिवार न सिर्फ भारतीय सिनेमा में अपनी विरासत बल्कि मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि के लिए भी जाना जाता है.  

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ऑर्ड्स में डिग्री ली है. उनकी स्कूलिंग नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हुई है. 

प्रसिद्ध एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया FTII से एक्टिंग का कोर्स किया है.

अभिषेक बच्चन की स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई है. फिर उन्होंने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन बिना डिग्री लिए ही वापस लौट आए.

पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर से डिग्री ली है. उनकी स्कूलिंग आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल और जय हिंद कॉलेज से हुई है.

पत्रकार और लेखिका श्वेता बच्चन ने स्विजरलैंड के सेवनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन किया है.

बच्चन परिवार के नाती अगस्त्य नंदा ने लंदन के सेवनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है. वह ‘आर्चीज’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

नव्या नवेली नंदा फिलहाल आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है.