Jun 4, 2024, 10:52 AM IST

लोकसभा के सांसदों की Salary जानते हैं आप?

Jaya Pandey

क्या आप जानते हैं कि जो नेता 4 जून को सांसद बनकर लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचेंगे, आखिर उनकी सैलरी कितनी होगी?

आगे की स्लाइड्स में जानें कि भारत के सांसदों की सैलरी कितनी होती है और इसके अलावा भी उन्हें क्या सुविधाएं दी जाती हैं.

PRS India के डाटा के मुताबिक प्रत्येक सांसद को हर महीने 1 लाख रुपये वेतन दिया जाता है. इसके साथ उन्हें ड्यूटी पर रहने के दौरान प्रतिदिन 2,000 रुपये का भत्ता भी दिया जाता है. 

आंकड़ों के मुताबिक उन्हें हर महीने ₹70,000 निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और ₹60,000 कार्यालय व्यय भत्ता भी मिलता है.

उन्हें संसद के सत्र में भाग लेने या सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों से संबंधित किसी दूसरे कार्य में भाग लेने के लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाता है.

प्रत्येक सदस्य को एक निःशुल्क (किसी भी ट्रेन में फर्स्ट एसी) पास दिया जाता है, जिससे वह भारत में किसी भी ट्रेन से किसी भी समय यात्रा कर सकते हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह या लक्षद्वीप जैसे केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक सदस्य को स्टीमर के लिए एक निःशुल्क पास दिया जाता है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह या लक्षद्वीप के सांसदों को उनके घर से मुख्य द्वीप के निकटतम हवाई अड्डे तक हवाई यात्रा के किराए के बराबर भी राशि दी जाती है.

लद्दाख के सांसद और उनके पति/पत्नी के लिए लद्दाख और दिल्ली के बीच यात्रा के लिए हवाई यात्रा के किराए के बराबर राशि भी दी जाती है.

सांसदों को हर महीने ₹25,000 पेंशन मिलती है, चाहे वह किसी भी अवधि के लिए सेवारत रहे हों.

इसके अलावा अगर सांसद पांच साल से अधिक सेवा में रहे हों तो उन्हें हर साल ₹2,000 प्रति माह की अतिरिक्त पेंशन भी दी जाती है.