Oct 6, 2024, 02:58 PM IST

दिल्ली के किस मार्केट में मिलती हैं सबसे सस्ती किताबें?

Jaya Pandey

दिल्ली में कई मार्केट हैं जहां कपड़ों से लेकर रोजमर्रा के सामान तक काफी सस्ते में मिल जाते हैं. लेकिन क्या आपको दिल्ली के सबसे सस्ते बुक मार्केट के बारे में पता है?

दिल्ली का दरियागंज संडे मार्केट अपनी सस्ती किताबों के लिए जाना जाता है. यहां आपको 400-500 की किताबें 100 रुपयों में मिल जाएंगी.

खान मार्केट भी किताबों की खान है. यहां आपको साहित्य की किताबें काफी सस्ते में मिल जाती हैं.

पुरानी दिल्ली के लाल किले के पास नई सड़क सस्ती किताबों का गढ़ है. यहां स्टूडेंट्स और स्कॉलर्स कम कीमत पर किताबें खरीदने आते हैं.

जनपथ में किताबों और हस्तशिल्प का एक अनूठा संगम है. यहां आप अलग-अलग कलेवर की किताबें सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

कनॉट प्लेस के नीचे पालिका बाजार में भी आप किताबों की खरीदारी कर सकते हैं. यहां किताबों के अलावा कपड़े, गैजेट्स भी बढ़िया दाम पर खरीद सकते हैं.

पहाड़गंज की चहल-पहल वाली सड़कें भी बुक लवर्स के बीच काफी फेमस है. यहां आपको किताबों की कई दुकानें मिलेंगी जो अलग-अलग तरह की किताबें बेचती हैं.