Jul 2, 2024, 10:52 AM IST

इन 7 देशों में भारत से सस्ती है मेडिकल की पढ़ाई

Jaya Pandey

भारत से मेडिकल की पढ़ाई करना स्टूडेंट्स के लिए आसान काम नहीं है. नीट जैसी कठिन परीक्षा पास करने के बाद करोड़ों रुपयों की फीस चुकानी पड़ती है.

इस बार नीट परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद अधर में लटका हुआ है. स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का फल मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

ऐसे में आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे जहां मेडिकल की पढ़ाई का खर्चा भारत से कम है.

विदेश की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में सितंबर से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाती है, इसलिए जितना जल्दी हो सके आवेदन कर लें.

भारत में एमबीबीएस कोर्स के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस 3.65 लाख और सरकारी कॉलेज की फीस 6.20 लाख रुपये तक है. 

इसके अलावा यहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस 78.78 लाख और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 1.22 करोड़ रुपये तक है.

अगर आपका बजट 30 से 50 लाख रुपये तक है तो आप रूस, चीन, बांग्लादेश, कज़ाकिस्तान, नेपाल, जॉर्जिया, उज्बेकिस्तान जैसे देशों का रुख कर सकते हैं.

यहां आप 4 से 5 लाख रुपये में रहने खाने का खर्चा उठाकर भारत से कम फीस में सिर्फ 30 से 50 लाख रुपये खर्च करके एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं.