Oct 2, 2024, 12:10 AM IST

चीन में MBBS करने वाले छात्र को सीखनी पड़ती है ये भाषा

Rahish Khan

चीन में MBBS करने वालों की दुनियाभर में काफी वेल्यू होती है. 

क्योंकि दुनिया की टॉप 500 मेडिकल यूनिवर्सिटीज में चीन के मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं.

भारत की तुलना में चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई की फीस बहुत कम होती है.

चीन में 25 से 35 लाख रुपये के खर्च में MBBS की पढ़ाई पूरी की जा सकती है.

यहां की मेडिकल यूनिवर्सिटीज के इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी भी बेहतर होती है.

डिग्री करने के बाद छात्रों के लिए प्रै​क्टिस और इंटर्न​शिपट करने के भी बेहतर ऑप्शन मिलते हैं.

लेकिन चीन में बहारी छात्रों के लिए MBBS में सबसे बड़ी दिक्कत भाषा की आती है.

यहां चीनी भाषा लिखना और समझना बेहद जरूरी होता है. उसके बगैर आपका एडमिशन नहीं हो सकता.