Aug 26, 2024, 10:21 AM IST

किस एक्ट्रेस के नाम पर रखा गया था  Miranda House का नाम?

Jaya Pandey

दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस कॉलेज देश के बेस्ट कॉलेजों में से एक है. यहां से सिर्फ महिलाएं ही उच्च शिक्षा हासिल कर सकती हैं.

मिरांडा हाउस की स्थापना साल 1948 में सर मौरिस ग्वायेर ने की थी, जो एक ब्रिटिश वकील, न्यायाधीश और अकादमिक प्रशासक थे.

सर मौरिस ग्वायेर ने इस कॉलेज का नाम अपनी पसंदीदा अभिनेत्री कारमेन मिरांडा के नाम पर रखा था. इसके अलावा उनकी बेटी का नाम भी मिरांडा था.

कारमेन मिरांडा का पूरा नाम मारिया डो कार्मो मिरांडा दा कुन्हा था जो एक  ब्राज़ीलियन सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस थीं. 

उन्होंने 1930 के दशक की कई हिट फिल्में दीं और अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुईं. उन्होंने ग्रौचो मार्क्स और डॉन अमेचे जैसे बड़े नामों के साथ काम किया.

उन्हें द ब्राज़ीलियन बॉम्बशेल के नाम से भी जाना जाता था और वह अपनी सिग्नेचर फ्रूट हैट आउटफिट के लिए काफी मशहूर थीं जो वे अपनी अमेरिकी फिल्मों में पहनती थीं.

इसके अलावा विलियम शेक्सपियर के नाटक द टेम्पेस्ट में मिरांडा नाम के किरदार से भी सर मौरिस ग्वायेर प्रभावित थे. उनके मुताबिक एक महिला को कैसा होना चाहिए, यह पात्र उसका आर्दश उदाहरण थी.

मिरांडा हाउस में लड़कियों के लिए ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट कोर्स ऑफर किया जाता है. यहां कई विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाया जाता है.