May 16, 2024, 11:29 PM IST

धरती के सबसे नजदीक है यह Black Hole, क्या डरने की जरूरत है?

Jaya Pandey

ब्लैक होल ब्रह्मांड के सबसे रहस्यमयी चीजों में से एक है. काफी अध्ययन के बाद भी इसे अब तक पूरी तरह से समझा नहीं जा सका है.

ब्लैक होल में ढेर सारे मैटर बहुत कम जगह में पैक्ड होते हैं. इसमें इतना गुरुत्वाकर्षण होता है कि प्रकाश भी इससे बच नहीं पाता.

धरती के सबसे नजदीक जो ब्लैक होल है उसका नाम  Gaia BH1 है. यह हमसे 1,500 प्रकाश वर्ष दूर है.

धरती के सबसे दूर जिस ब्लैक होल को खोजा गया है, उसका नाम QSO J0313-1806 है. यह हमसे करीब 13 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.

अब तक सबसे बड़े जिस ब्लैक होल को खोजा गया है उसका नाम TON 618 है. यह हमारे सूरज से 66 गुना ज्यादा बड़ा है.

सबसे छोटा ब्लैक होल सूरज से 3.8 गुना बड़ा है. सभी ब्लैक होल घूमते हैं. सबसे ज्यादा घूमने वाला ब्लैक होल GRS 1915+105 है जो हर सेकेंड करीब 1000 बार घूमता है.

हमारी आकाश गंगा में मौजूद ब्लैक होल का नाम Sagittarius A*  है. यह हमारे सूरज से 4 गुना ज्यादा बड़ा है.