Jul 3, 2024, 04:42 PM IST

जींस-टीशर्ट पहनकर आने वाले स्टूडेंट्स को मुंबई के कॉलेज में 'No Entry'

Jaya Pandey

मुंबई के एक कॉलेज ने कैंपस में मॉडर्न कपड़े पहनकर आने वाले स्टूडेंट्स को अजीबोगरीब फरमान सुनाया है.

चेंबूर के NG आचार्य एंड DK मराठे कॉलेज ने जींस और टी-शर्ट पहनकर आए स्टूडेंट्स को कैंपस के अंदर आने से रोक दिया.  

कॉलेज के नए ड्रेस कोड के मुताबिक स्टूडेंट्स को कैंपस के अंदर फटी जींस, टी-शर्ट, खुले कपड़े और जर्सी पहनने की इजाजत नहीं है. 

सर्कुलर के मुताबिक स्टूडेंट्स को सभ्य कपड़े पहनकर ही कॉलेज आना चाहिए. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विद्यागौरी लेले ने कहा कि स्टूडेंट्स हाफ-फुल शर्ट के साथ ट्राउजर पहन सकते हैं.

वहीं फीमेल स्टूडेंट्स के लिए कहा गया कि वे नकाब, हिजाब, बुर्का, स्टोल, टोपी, बैज जैसी चीजों को कॉमन रूम में उतारने के बाद ही कैंपस में घूम सकती हैं.

कॉलेज की नोटिस में साफ लिखा गया है कि छात्राएं कोई भी भारतीय या पश्चिमी कपड़े पहन सकती हैं लेकिन उनका पहनावा किसी धर्म या सांस्कृतिक असमानता को दर्शाने वाला नहीं होना चाहिए.

हालांकि कॉलेज का कहना है कि वह स्टूडेंट्स को कॉरपोरेट की दुनिया के लिए तैयार कर रहा है और उन्होंने ड्रेस कोड की जानकारी एडमिशन के समय ही स्टूडेंट्स को दे दी थी.