Jul 2, 2024, 04:03 PM IST

नालंदा नहीं, पाकिस्तान की यह यूनिवर्सिटी है सबसे पुरानी

Jaya Pandey

अगर आप नालंदा विश्वविद्यालय को दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी मानते हैं तो आप गलत है. दरअसल दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी पाकिस्तान के रावलपिंडी में है.

तक्षशिला विश्वविद्यालय को दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय माना जाता है जिसके खंडहर आज भी इसकी बढ़िया शिक्षा की गवाही देते हैं.

तक्षशिला विश्वविद्यालय की स्थापना 700 ईसा पूर्व की गई थी. उस दौर में यह विश्वविद्यालय वैदिक-हिंदू और बौद्ध शिक्षा का केंद्र था. 

माना जाता है तक्षशिला की स्थापना राजा भरत के बेटे तक्ष के समय में हुई थी और उन्हीं के नाम पर इसका नाम तक्षशिला पड़ा. इस विश्वविद्यालय का वर्णन महाभारत और बौद्ध जातक कथाओं में भी है.

फाहियान और ह्वेनसांग जैसे चीनी यात्रियों ने भी तक्षशिला का उल्लेख किया है. उस दौर में लगभग 10,500 छात्र इस विश्वविद्यालय में पढ़ा करते थे. बेबीलोनिया, ग्रीस, अरब और चीन के भी स्टूडेंट्स यहां पढ़ा करते थे.

इस विश्वविद्यालय में विज्ञान, गणित, चिकित्सा, राजनीति, युद्ध, ज्योतिष, खगोल विज्ञान, संगीत, धर्म और दर्शन पढ़ाने के अलावा तीरंदाजी, शिकार जैसी विधाएं भी सिखाई जाती थीं.

कहा जाता है कि प्रख्यात व्याकरणविद पाणिनी, प्रख्यात चिकित्सक चरक और चंद्रगुप्त मौर्य ने भी इसी विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. इतना ही नहीं चाणक्य ने तक्षशिला में ही अर्थशास्त्र की रचना की थी.