Sep 5, 2024, 11:52 AM IST

IITian हैं पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट Nitesh Kumar, जानें पढ़ाई-लिखाई

Jaya Pandey

भारत के नितेश कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक के पुरुष एकल SL3 प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 

नितेश कुमार राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और फिलहाल हरियाणा में रह रहे हैं. उनकी सफलता की कहानी आपको प्रेरित करने के लिए काफी हैं.

साल 2009 में विशाखापत्तनम में एक ट्रेन दुर्घटना में उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया. इस हादसे के बाद वह कई महीनों तक बिस्तर पर पड़े रहे.

नेवी ऑफिसर के बेटे नितेश कुमार अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर डिफेंस सर्विस जॉइन करना चाहते थे लेकिन इस दुर्घटना ने उनके सपने चकनाचूर कर दिए.

लेकिन भारत के इस लाल ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. एक साल का ब्रेक लेकर उन्होंने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की.

आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2013 में उन्हें आईआईटी मंडी में एडमिशन मिला. यहां पढ़ाई के साथ उनकी दिलचस्पी बैडमिंटन में बढ़ गई. 

नितेश कुमार का पैरा-बैडमिंटन करियर साल 2016 में शुरू हुआ. उन्होंने पैरा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हरियाणा टीम में जगह पक्की कर ली. 

उन्होंने साल 2017 में आयरिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता. उन्होंने  एशियाई पैरा गेम्स और BWF पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड सर्किट में भी खिताब जीते.

वर्तमान में  नितेश कुमार हरियाणा में खेल और युवा मामलों के विभाग के लिए वरिष्ठ बैडमिंटन कोच के रूप में कार्यरत हैं और युवाओं को इस खेल के गुर सिखा रहे हैं.