Sep 10, 2024, 11:24 AM IST

 कितने पढ़े-लिखे हैं Paris Paralympics 2024 के विनर्स?

Jaya Pandey

पेरिस पैरालंपिक में भारत के एथलीट्स ने 7 गोल्ड के साथ 29 मेडल जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा किया है. आगे जानें हमारे खिलाड़ी कितने पढ़े-लिखे हैं

पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नितेश कुमार आईआईटी मंडी से पढ़े हैं. उन्होंने यहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.

पेरिस पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुहास एल यतिराज एक आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने  एनआईटी सुरथकल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.

पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले शरद कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है.

योगेश कथुनिया ने भी किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में हायर स्टडीज की है. उनकी स्कूलिंग चंडीगढ़ के इंडियन आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई है.

अजीत सिंह मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से पीएचडी कर रहे हैं. 

कांस्य पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु ने एवीएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है.

निषाद कुमार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन की भी पढ़ाई की है. 

तमिलनाडु की थुलसिमति मुरुगेसन ने पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री पूरी की है.

कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल ने दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

प्रीति पाल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से फॉरेस्ट्री स्टडीज में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.

कांस्य पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस ने महाराष्ट्र के नागपुर में जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में डिग्री हासिल की है.