Sep 12, 2024, 12:54 PM IST

CLAT टॉपर... बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, IAS श्रद्धा गोम की कहानी

Jaya Pandey

आज हम आपको ऐसी शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने टॉपर्स की एक अलग ही परिभाषा लिख दी है. पहले बोर्ड टॉप किया, फिर CLAT टॉपर बनीं और फिर बिना कोचिंग किए UPSC भी क्रैक कर ली.

यह कहानी है आईएएस श्रद्धा गोम की, जो मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. उनके पिता रमेश कुमार गोम एसबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनकी मां एक गृहिणी है. 

श्रद्धा गोम की स्कूलिंग इंदौर के सेंट राफेल एचएस स्कूल से हुई है और उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप किया है.

इसके बाद उन्होंने CLAT का एग्जाम दिया और उसमें भी टॉपर बनीं और फिर उन्हें नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में दाखिला मिला, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.

श्रद्धा ने लंदन और मुंबई में  यूनिलीवर फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम के तहत हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ कानूनी प्रबंधक के रूप में कुछ समय तक काम भी किया. 

फिर उन्होंने UPSC की तैयारी का मन बनाया और लॉ को ही अपना वैकल्पिक विषय चुना. साल 2021 में अपने पहले प्रयास में 60वीं रैंक के साथ इस एग्जाम को पास किया. वर्तमान में वह राजस्थान के अजमेर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात हैं.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह यूपीएससी की एग्जाम दे रही थीं तब उन्होंने फिल्में देखी, पसंदीदा किताबें पढ़़ीं और बैडमिंटन भी खेला लेकिन जब वह पढ़ने बैठती थीं तो उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही होता था.