Sep 11, 2024, 01:06 PM IST

इस IAS अधिकारी ने ऐसा क्या किया जो कहलाने लगा Iron Man?

Jaya Pandey

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाले आईएएस अधिकारी अभिनव गोपाल आयरन मैन कैसे बन गए? आगे की स्लाइड में जानिए पूरी बात

अभिनव गोपाल बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे हैं.उनकी स्कूलिंग MPVM गंगा गुरुकुलम से हुई हैं जहां उन्हें 88 फीसदी मार्क्स मिले थे.

स्कूली शिक्षा खत्म होने के बाद गोपाल ने IIT मद्रास से B.Tech और M.Tech की पढ़ाई की, जिसमें उन्होंने 7.69/10 का GPA हासिल किया.

हालांकि उनके IAS बनने की कहानी इतनी भी आसान नहीं थी. CAPF 2015 और IFS 2017 क्वालिफाई करने के बाद CSE 2017 परीक्षा को पास करने में उन्हें छह अटेम्प्ट लग गए.

फिलहाल वह गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर तैनात हैं और हाल ही में उन्होंने एस्टोनिया में आयरन मैन ट्रायथलॉन का खिताब जीता है.

आयरन मैन ट्रायथलॉन में तैराकी, साइकिलिंग और मैराथन  की 226 किलोमीटर की एक कठिन दौड़ होती है. उन्होंने 24 अगस्त को केवल 14 घंटे में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान पर यह प्रतियोगिता पूरी की. 

इतनी जिम्मेदारियों के साथ वह ट्रेनिंग कैसे मैनेज करते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि  फिटनेस मानसिक स्वास्थ्य की कुंजी है अगर आपमें जुनून है तो आप इसके लिए समय निकाल ही लेते हैं.